पुष्कर घाटी में लगाई जाएगी मूर्ति
तकरीबन साढ़े आठ लाख रुपए की लागत से बनी इस मूर्ति को पुष्कर घाटी में नवनिर्मित महाराणा प्रताप स्मारक पर स्थापित किया जाएगा। करीब 15 फीट ऊंची प्रतिमा के लिए स्मारक पर प्लेटफार्म तैयार करवाया गया है। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा जोर-शोर से स्मारक का कार्य पूरा करवाया जा रहा है। स्मारक निर्माण में करीब चार से पांच करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें लेजर लाइट और साउंड सिस्टम भी शामिल है। एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा का प्रयास है कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अजमेर आगमन पर इसका उदघाटन मुख्यमंत्री से करवाया जाए। इसीलिए हेड़ा इस स्मारक का काम समय पर पूरा कराने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। शनिवार को मूर्ति को स्मारक स्थल पर ले जाने के दौरान भी कार्यक्रम रखा जाएगा। इसमें एडीए के सभी अधिकारी व कार्मिकों सहित अन्य लोग शामिल हाेंगे।