पुष्कर घाटी में बनेगा स्मारक
-अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा पुष्कर घाटी में महाराणा प्रताप का स्मारक बनाया जा रहा है।
-स्मारक पर मूर्ति की विधिवत स्थापना कर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हाथों इसका 14 अगस्त को उद्घाटन होगा।
-रविवार को मूर्ति के अजमेर जाए जाने के अवसर पर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने शहर के जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं को निर्माणाधीन महाराणा प्रताप स्मारक पर आमंत्रित किया था।
- हेड़ा के निमंत्रण पर सुबह करीब 11 बजे शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल सहित मेयर धर्मेंद्र गहलोत व बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे।
-हेड़ा सहित अन्य ने प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया और इस दौरान पुष्प वर्षा भी की गई।